बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शुक्रवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड जमुनहा अर्न्तगत ग्राम पंचायत गौसपुर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित ’’मधुबन प्रेरणा लघु उद्योग’’ पुष्टाहार उत्पादन इकाई का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमें समुचित बाल विकास योजना के तहत पूरक पोषण उत्पादों का निर्माण एवं वितरण किया जाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पुष्टाहार उत्पादन ईकाई से जोड़ कर स्थाई रूप से उद्यमी बनाने की पहल की जा रही है। जिसमें महिलाएं आधुनिक मशीनों से पुष्टाहार तैयार करेंगी। इस आधुनिक उत्पादन केन्द्र का संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जिससे एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) की मांग को पूरा करके लाभार्थियों को पूरक पोषण आहार की आपूर्ति की जायेगी।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत ददौरा में बने ठोस अपशिष्ट प्रबन्ध हेतु निर्मित कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र (आर0आर0सी0) एवं सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट शेड का भी निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सम्बन्धित ग्राम प्रधान/कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जमुनहा रोहित, तहसीलदार जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal