बाल कल्याण समिति ने बच्चों का जाना हाल

बदलता स्वरूप बलरामपुर। शहर स्थित सिविल लाइन में अनाथ, लावारिस, बेसहारा सहित पालन पोषण देखरेख व संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क आवासीय सेवा सुविधा प्रदान किए जाने हेतु संचालित सामूहिक पालन पोषण देखरेख (फिट फैसिलिटी) में आवासीय बच्चों की व्यवस्था का बाल कल्याण समिति अध्यक्ष /सदस्यों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिस समय अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता व सदस्य श्रीमती कविता त्रिपाठी, श्रीमती सारिका श्रीवास्तव, सुश्री ज्योतिसना कुमारी, राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया सब कुछ सही /ठीक पाया गया। जिसके कोआर्डिनेट शुभांक श्रीवास्तव रहे मौजूद। ‌