बदलता स्वरूप बहराइच। तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने 03 गर्भवती महिलाओं सरिता पाण्डेय, मोहसिना बेगम व दिव्या अग्रवाल की गोद भराई की। इसके अलावा 03 बच्चों मो. जैन, जुनैसा व वैशाली को अन्नप्रासन कराया तथा खिलौने का वितरण भी किया। इस अवसर पर डीपीओ राजकपूर भी मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal