बलहा-बहराइच। नानपारा कोतवाली की राजा बाजार चौकी से एक बैठक में शांति और प्रेम पूर्वक त्योहार मनाने का आह्वान करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि होली और शबे रात जैसे त्यौहार की उपयोगिता और नानपारा की गंगा जमुनी तहजीब तभी सिद्ध होगी जब यहां लगा अतिस्वेदनशील का तमगा हटेगा।
जनपद का नानपारा इलाका अभी भी अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है।आप सभी मिलजुल कर पर्व मनाते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।पीस कमेटी की बैठक को एसडीएम अजीत परेश ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्व हमें आनंद और आपसी सौहार्द की अनुभूति दिलाते है,जरा सी भी अशांति एक पल में सब कुछ खराब कर देती है।इससे पूर्व कोतवाल हेमन्त कुमार ने कोतवाली क्षेत्र की होली के संबंध में पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की।बैठक को सीओ राहुल पांडे ने भी संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में ग्राम जमुनहा में रास्ते का मामला तथा भज्जा पुरवा और भग्गा पुरवा में जलभराव का भी मुद्दा आया जिसे प्रमुख प्रतिनिधि कृपा राम वर्मा ने हल करने का आश्वासन दिया।
बैठक को भाजपा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता,पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईड,अब्दुल वहीद ने भी संबोधित किया।संचालन क्राइम प्रभारी मनोज कुमार सिंह बड़े शायराना अंदाज़ में करते हुए प्रेम और पुलिसिंग को परिभाषित किया।साफ सफाई को लेकर ईओ रेनू यादव ने होली कमेटी को आश्वस्त किया।इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य और पत्रकार मौजूद रहे।