‘हर घर योग’ की मुहिम बढ़ाने में लगे हैं योगाचार्य सुधांशु

बदलता स्वरूप गोंडा। योग सप्ताह के अंतर्गत आयोजित योग शिविर के चौथे दिन पीएसी लाइन गोंडा में मुख्य विकास अधिकारी अरुन्मौली के निर्देशन में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा पीएसी अधिकारियों, रिक्रूट आरक्षियों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग व अन्य विभाग से आये हुए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा समस्त योग साधकों को 21जून के काॅमन योगा प्रोटोकाल का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ को बताया गया। इसमें ताड़ासन,भुजंगासन, पर्वतासन, कोणासन, त्रिकोणासन, सूक्ष्म व्यायाम के साथ साथ अन्य योगात्मक क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर निरोग रहता है। मन और आचरण भी शुद्ध रहता है।

योग भारतीय सांस्कृतिक विरासत है, जिसका लाभ पूरी दुनिया उठा रही है। हमारी बदलती जीवनशैली को संतुलित रखने में योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ प्रदीप शुक्ला ने बताया कि 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस तक प्रातः एवं सायं काल में प्रत्येक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोटोकाल का अभ्यास पीएसी ग्राउंड में करवाया जायेगा। कार्यक्रम में डीडीओ दिनकर विद्यार्थी,सीएमओ डॉ रस्मी वर्मा,जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार शुक्ला, आशीष गुप्ता,गौरव गुप्ता,अनिल भट्ट,नव्य सिंह,शांतम गौर,नीता सिंह,नीतू सिंह आदि योग साधक मौजूद रहे।