बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष चन्द्र यादव के पिताजी स्व0 सीताराम यादव के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त होने पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट परिवार के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित किया और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होने ईश्वर से प्रार्थना किया कि उनके परिवार व बच्चों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर उनके परिवार को आत्मबल और संयम दे, जिससे संपूर्ण परिवार को साहस और शक्ति मिले तथा मृतक के आत्मा को चिरशांति प्रदान हो। उन्होने कहा कि इस दुःख की घड़ी में कलेक्ट्रेट परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ज्ञातब्य हो कि अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पिताजी स्व0 सीताराम यादव जी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। जिनका 18 जून, 2023 की रात्रि में उनके गृह जनपद जौनपुर स्थित आवास पर असामयिक देहान्त हो गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला पूर्ति अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव,जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्र मौली श्रीवास्तव, नाजिर अनूप तिवारी, वरिष्ठ सहायक मंशाराम, प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य, पूर्ति लिपिक राकेश सिंह, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र, महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा, संरक्षण अधिकारी मिथलेश सिंह, कुसुम श्रीवास्तव सहित निर्वाचन, राजस्व, सूचना एवं कलेक्ट्रेट परिवार के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
