बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ’’जल जीवन मिशन’’ (हर घर नल योजना) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जन-जन को स्वस्थ्य रखने के लिए शुद्ध पेयजल अनिवार्य है। लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होगा तो निश्चित ही वे स्वस्थ्य रहेंगे। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि फेज-2 में कार्यदायी संस्था को आवंटित 218 ग्रामों के सापेक्ष समस्त ग्रामों का प्राक्कलन प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें से समस्त ग्रामों का प्राक्कलन राज्य स्तरीय स्वीकृत समिति द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। फर्म द्वारा अवगत कराया गया कि 122 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। उन्होने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक योजनाओं को संचालित करके जनमानस को लाभान्वित किया जाए। इसके अतिरिक्त फेज-5 के अन्तर्गत 198 ग्राम पंचायतों हेतु मेसर्स जी0ए0 इन्फ्रा जे0वी0-विश्वनाथ प्रोजेक्ट लिमिटेड को कार्य आवंटित किया गया है, जिनके द्वारा 165 में सम्मिलित 198 ग्राम पंचायतों का प्राक्कलन प्रस्तुत किये गये थे। जिसको राज्य स्तरीय स्वीकृत समिति द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। फर्म द्वारा अवगत कराया गया कि 95 योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कम प्रगति के कारण रोष व्यक्त किया गया तथा श्रमिकों की संख्या तथा मशीनरी की संख्या बढ़ाते हुए प्रतिदिन अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल निगम एस0एम0 असजद ने किया।इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal