बदलता स्वरूप बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निंरजन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी, जिसमें उन्होने सभी की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। इस दौरान कुल 03 मामलें सामने आये, इसमें से 2 न्यायालय से संबंधित तथा 01 खड़जा कब्जा से संबंधित है। उन्होने खड़जा कब्जा से संबंधित प्रकरण में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संबंधित उप जिलाधिकारी से प्रकरण की जॉच कराने का आश्वासन शिकायतकर्ता को दिया है तथा शेष 2 प्रकरणों पर कहा कि इसका समाधान न्यायालय स्तर से किया जायेंगा।
बैठक का संचालन डा. रामगोपाल सिंह ने किया। इसमें एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, कमाण्डर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद तथा भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal