बदलता स्वरूप गोंडा। आज एएचटीयू तथा आरपीएफ गोंडा के साथ रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन गोंडा के द्वारा एएचटीयू कार्यालय में एक मीटिंग की गई, जिसमें मानव तस्करी पर विशेष चर्चा की गई। एएचटीयू गोंडा की टीम ने कहा कि अगर आपको कहीं भी बच्चों की तस्करी की सूचना मिलती है तुरंत एएचटीयू को सूचना दें जीआरपी आपके साथ में है हर ट्रेनों में चेक करें कि कोई बच्चा लावारिस न मिले और मानव तस्करी न होने पाए। हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा किसी गलत हाथ में न लगे। आरपीएफ के एसआई सुरेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे पुलिस भी बच्चों की पूरी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है और कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन हमेशा सहयोग करती है रेलवे चाइल्ड लाइन के केंद्र समन्वयक देवीदयाल तिवारी ने 1098 के बारे में जानकारी दिया और बताया कि हम सब ट्रेनों में चेक करते हैं कि कोई भी बच्चा गलत हाथ मे न लगे, बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनकी मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है। मीटिंग में एएचटीयू की पूरी टीम आरपीएफ के एएसआई सुरेंद्र कुमार रेलवे चाइल्ड लाइन के प्रभारी देवीदयाल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
