विधायक की उपस्थिति में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस

बदलता स्वरूप अयोध्या। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर मुख्यालय के सभी कार्यालयों पर योगाभ्यास के साथ साथ ग्रामीणांचलों में भी योग किया गया जिसके क्रम में वल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी के विद्यालय प्रांगण में योग का कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ राम कृष्ण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान एवं विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ने योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, योग कार्यक्रम को विधापीठ में संचालित 5 कम्पनी एनसीसी के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य ने अपने कुशल दिशानिर्देशन द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए शासन एवं एनसीसी महानिदेशालय के आदेशानुसार दो दिवसीय एनसीसी कैडेटों एवं विद्यापीठ शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा किया गया, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यापीठ के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनसीसी कैडेटों के अभिभावकगण और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने योगाभ्यास का किया, इस अवसर पर 65 बटालियन एनसीसी अयोध्या से हवलदार अजीत कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई योग कार्यक्रम समापन पर विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा कि यदि प्रतिदिन हम लोग योग करें तो निश्चित ही हम स्वस्थ रहेंगे और बीमारियां हमसे दूर रहेंगी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडे इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय प्रांगण में योग का कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी जी ने योग के महत्व को बच्चों को समझाया।
इसके अलावा शिक्षण संस्थानों, परिषदीय स्कूलों, सहित तमाम जगहों पर बुधवार सुबह योगा का कार्यक्रम आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई पड़ा योग गुरुओं द्वारा लोगों को योगा के माध्यम से निरोगित रहने का टिप्स दिया बीकापुर तहसील क्षेत्र के शाहगंज, खजुरहट, चौरे बाजार, हैदरगंज, जाना बाजार, कोछा बाजार, रामपुर भगन, तारुन क्षेत्र में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।