बदलता स्वरूप बलरामपुर। ब्रह मोत्कर्ष समिति बलरामपुर के संरक्षक रासबिहारी शुक्ला के निर्देशन में सीमित के सह- कोषाध्यक्ष मंगल प्रसाद उर्फ मंगल बाबू मानव सेवा संघ आश्रम वृंदावन( मथुरा) के द्वारा महाकवि तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस पुुस्तक फिट एण्ड फिटनेस संस्था सामूहिक पालन-पोषण देखरेख (फ़िट फैसिलिटी) बलरामपुर में आकर संस्था के चीफ कोऑर्डिनेटर शुभांक श्रीवास्तव को भेंट किया ब्रह्ममोत्कर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण बधाई देते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप चिरंजीवी हो और अपने लक्ष्य में स्वस्थ शरीर मन से सफलता प्राप्त करते रहें यही शुभकामना है।
