रात्रि जागरण में झूमे भक्त
बदलता स्वरूप गोंडा। तिवारी पुरवा बहराइच रोड पर स्थित सिद्ध पीठ श्री श्री मां वैष्णो देवी एवं कौमारी माता मंदिर के वार्षिकोत्सव पर शोमेश मिश्रा ग्रुप द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया किया। जिसमें भजन गायक रमन गुप्ता ने भजन की शुरुआत गणेश वंदना से किया। भजन गायक गगनदीप सिंह ने गाया ”लगदी बहुत ही प्यारी मेरी मईया जी की पालकी …मैं परदेशी हूं पहली बार आया हूं … दुनिया में पावन अयोध्या धाम है यहां पर चलता श्रीराम का नाम है … आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी।माता जी अरदास भजन गायक रमन गुप्ता ने भजनों के माध्यम से किया। उसके बाद लखनऊ की भजन गायिका वर्तिका तिवारी के भजनों पर भक्त खूब झूमे। उन्होंने मां दुर्गे के साथ-साथ बाबा खाटू श्याम के भजनों की भी हाजिरी लगाई।
उन्होंने गाया ”बिगड़ी बनाने आजा इक बार मेरी मईया ..तुमसे बड़े बड़े पागल दरबार में आते हैं ..जय काली – जय काली जय महाकाली मां…ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है … भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। भजनों में गायक विशाल श्रीवास्तव और सुधीर सोनी ने कोरस की भूमिका निभाई। भजनों के बीच बीच में राजा छलिया ग्रुप द्वारा झांकियां दिखाई गई। कार्यक्रम में कथा व्यास श्री रविशंकर जी महाराज और मां कामाख्या माता ने मंच से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया । और भजन गायिका वर्तिका तिवारी को मां कामाख्या माता ने मंच पर आकर चुनरी पहना कर आशीर्वाद दिया। यह कार्यक्रम 13 जून से कलश यात्रा और भागवत कथा से शुरू हुई थी। और 21 जून को हवन एवं कन्या भोज के साथ भागवत कथा का समापन हुआ। जागरण का आयोजन श्री बालाजी इवेंट द्वारा किया गया। और गुरुवार को भव्य भंडारे में तमाम लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में रमेश गुप्ता, जितीश सिंघल, पप्पू प्रजापति, दीपक गुप्ता ,शिव बहादुर पांडे, राम शंकर गुप्ता, शिव शंकर पांडे ,अरविंद कुमार प्रजापति, महेश गुप्ता, राजू अग्रवाल, डॉक्टर अमित गुप्ता, किशोर चंद जायसवाल, अरुण मिश्रा, संतोष सोनी , प्रकाश आर्य हीरू , सुषमा गुप्ता, कुमारी मानसी गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal