श्री मदभगवत कथा के सप्तम अध्याय का समापन

अयोध्या श्रीमद भगवत कथा के समापन के अंतिम दिन मुख्य यजमान राम किशोर पाण्डेय जी द्वारा डॉ रामविलास वेदांती का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l स्वागत समारोह में राम किशोर पाण्डेय जी का पूरा परिवार मौजूद रहा l डॉ रामविलास वेदांती ने स्वागत समारोह के बाद कहा की श्रीमद भगवत कथा का रसपान ही मानव जीवन के लिए उद्धार करने के बराबर है l कथा के श्रवण से बहुत सारे कार्य सफल हो जाते हैं l सब कुछ भगवान की कृपा से ही प्राप्त होता है तो हमको उनकी स्तुति और कथा सुनने में तत्पर रहना चाहिए l

स्वागत समारोह में रामकिशोर पाण्डे पाण्डेय जी के परिवार के सदस्यों के साथ गांव के सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे l जिसमें अविनाश किशोर पाण्डेय अनामिका, धीरेंद्र पाण्डेय ,सती किरण, महेंद्र शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, तारा शंकर पाण्डेय भोलानाथ पाण्डेय, रामानुज, श्रीमती आरती पाण्डेय चतुर्भुज पाण्डेय साधुचरण पाण्डेय भीम सिंह, श्री बसंत पाण्डेय मुकेश कुमार, लाल जी पाण्डेय , टांडा से श्याम बाबू गुप्ता, अशोक बहराइच जतापुर, से दिलीप, बाबा अशोक पंडा जी सुरेंद्र सिंह जी विहिप श्री अमित दुबे आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।