तहसील सभागार बलरामपुर में की जायेगी पेड़ों की नीलामी-तहसीलदार

बदलता स्वरूप बलरामपुर। तहसीलदार बलरामपुर रामाश्रय ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी टंकी निर्माण हेतु तहसील बलरामपुर के प्रस्तावित ग्रामों में लगे आम, कटहल, यूकेलिप्टिस, बरगद, जामुन व सागौन के पेड़ पानी की टंकी निर्माण के बाधक है, इन पेड़ों की नीलामी 26 जून, 2023 दिन सोमवार को समय 11ः00 बजे तहसील सभागार बलरामपुर में किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रा0 धरमनगर 04, कोलवा, 04, मधवाजोत 04 व 30 नग बांस, शेखापुर 02, अडारपाकड़ 04, कठौवा एवं मटियारिया 04 पेड़, जमुनही में 49 पेड़, विराहिमपुर में 04, जम्बूदीप 03 पेड़, गंगापुर वीरपुर 42 पेड़, धरमपुर में 76 सागौन, सिंगाही 04 पेड़, समदा 04 पेड़ व रछौड़ा 06 पेड़ों की निलामी की जायेगी। नीलामी में भाग लेने हेतु इक्ष्छुक व्यक्ति उक्त तिथि, समय व स्थान पर पहुॅचकर भाग ले सकते है।