बदलता स्वरूप बहराइच 22 जून। सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना एवं मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजना हेतु इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जो अंश लगाने हेतु इच्छुक हों, विभागीय पोर्टल फिशरीज़यूपी डाट ओआरजी पर 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। श्री कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करते समय फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि सम्बन्धित अभिलेख, शपथ पत्र, मत्स्य समृद्धि फार्म, जाति प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि वांछित दस्तावेज़ अपलोड करना होगा।
सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि लाभार्थियों का चयन डिजीटल लॉटरी के सिद्धान्त के आधार पर किया जायेगा। समस्त योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है, जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा। सभी परियोजनाओं में अनुदान बैंक इन्डेड है। श्री कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए विकास भवन के निकट स्थित उनके कार्यालय अथवा विभागीय पोर्टल पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal