पंपलेट व पोस्टर लगाकर स्कूली छात्राओं को किया जाए जागरूक-जिलाधिकारी
बदलतास्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षकों की तैनाती किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया रहा है। जिसके अन्तर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हुए प्रशिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से मार्शल आर्ट तथा जूडो, ताइक्वांडो, कराटे आदि के माध्यम से उनमें जीवन कौशल का विकास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण का माह वार ट्रेनिंग मॉड्यूल व पी०पी०टी० तैयार कर विद्यालयों को उपलब्ध करायी जाएं और पंपलेट व पोस्टर लगाकर स्कूली छात्राओं को जागरूक किया जाए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 03 माह अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर हेतु निर्धारित है। प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 40 मिनट निर्धारित है। प्रशिक्षण हेतु ऐसे खिलाडियों को चयन किया जायेगा, जिसके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यता प्रमाण पत्र हो। प्रशिक्षक के रूप में यथा सम्भव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जायेगा। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में पुरुष प्रशिक्षक चयनित किया जायेगा। जिन विद्यालयों में महिला शिक्षक नही है वहां महिला प्रशिक्षक को भेजा जाये महिला प्रशिक्षक न मिलने की दशा में किसी विद्यालय से महिला शिक्षक की उपस्थिति में प्रशिक्षक प्रशिक्षण करायेगें। पुलिस विभाग द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि यदि महिला प्रशिक्षक उपलब्ध नही है तो पुलिस विभाग द्वारा महिला पुलिस द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।