बदलता स्वरूप गोंडा। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन निरोध दिवस के अवसर पर सोमवार को सीएचसी परसपुर में विशाल मानसिक स्वस्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। करनैलगंज विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि डॉ मनमोहन सिंह व अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने मानसिक स्वास्थ्य व इससे जुड़ी अन्य बीमारियों के रोकथाम, बचाव और इलाज पर अपने विचार रखे। साथ ही शासन द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।मनोचिकित्सक डॉ नूपुर पॉल ने विभिन्न प्रकार के 52 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से मानव के मानसिक वा शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। मानसिक विकारों के रोकथाम के लिए उन्होंने बताया कि व्यक्ति को प्रतिदिन 6 से 8 घंटे लेना जरूरी है, प्रतिदिन व्यायाम, साफ-सफाई, शुद्ध और ताजा भोजन, धूम्रपान का सेवन न करना समेत अन्य जरूरी आदतों को अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए, इससे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश कुमार ने जनसामान्य को मानसिक बीमारियों के लक्षणों जैसे- नींद न आना, उलझन, घबराहट, मिर्गी के दौरे, डिप्रेशन, सिर में दर्द, चक्कर आना, आत्महत्या के विचार आना,अपने आप से बात करना, शक करना, भूत प्रेत की छाया दिखना, डर लगना, पढ़ाई में मन न लगना आदि के विषय में जानकारी दी।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सकीय उपचार व परामर्श के लिए स्वसाशी राज्य चिकित्सालय संबद्ध बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय गोण्डा में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक आने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को फॉलोअप व परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय के मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन नंबर 6392540889 पर संपर्क करने तथा किसी भी मानसिक समस्या के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री टेली मानस हेल्प लाइन नंबर 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी। शिविर में साइकेट्रिक नर्स कमला मिश्रा ने मरीजों को दवा का वितरण किया। इस मौके पर डॉ राम कृष्ण वर्मा, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ विनीत, डॉ रेखा, डॉ दीपक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शप्रदीप कुमार पांडेय समेत समस्त सीएचसी स्टाफ व क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।