बदलता स्वरूप लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा प्रदान की जा रही ’ऑन बोर्ड लिनेन’ वितरण सेवा की गुणवत्ता में वृद्धि करने हेतु कुछ और प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिसके अन्तर्गत गोरखपुर स्थित ’मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री’ में लिनेन सफाई के कार्य हेतु नई एजेंसी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही लिनेन की सफाई में गुणात्मक सुधार हेतु लॉन्ड्री में कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की गई है जिसमें अधिकांश महिला कर्मचारी हैं। यह प्रयास महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है। लिनेन की सफाई कार्य प्रणाली पर संबंधित सुपरवाइजरों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा ट्रेनों के कोचों में त्वरित लिनेन वितरण हेतु एवं उपयोग हो चुके ट्रेन से उतारे गए लिनेन के त्वरित निस्तारण हेतु ई-कार्ट का प्रयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित हो सके इसके लिए वर्तमान में लॉन्ड्री की कपड़े धोने की क्षमता 9 टन से बढ़ाकर 16.7 टन हो गई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal