प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक का आगमन आज

बदलता स्वरूप बहराइच। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 27 जून 2023 को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह 02ः35 बजे हेलीपैड सिचाई कालोनी मोतीपुर मैदान पहुंचकर अपरान्ह 02ः50 बजे कार्यक्रम स्थल ग्राम कुड़वा मिहींपुरवा बहराइच पहुंचकर मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय सिकिल सेल डिजीज उन्मूलन मिशन एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न योजनाओं के डिजिटल २ाुभारम्भ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से आनलाइन जुडेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट २ाालिनी प्रभाकर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री पाठक कार्यक्रम स्थल से अपरान्ह 04ः30 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 04ः40 बजे हेलीपैड सिंचाई कालोनी मोतीपुर पहुंचकर अपरान्ह 04ः45 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें।