भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस घोषित करे सरकार

बदलता स्वरूप बहराइच। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षक दिवस व श्रमिक दिवस की तर्ज पर दानवीर “भामाशाह की जयंती” को “व्यापारी दिवस” के रूप में घोषित करने की मांग की है। उद्योग व्यापार मंडल की बहराइच इकाई ने अपने जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीराम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया।
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में लिखा है कि भामाशाह जी अपने त्याग एवं दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गये हैं। भामाशाह ने महाराणा प्रताप को राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी सारी जमा पूंजी दान कर दी थी। भामाशाह के दानवीरता से जुड़े किस्से आज भी व्यापारी समाज को प्रेरणा देते हैं। व्यापारी समाज सदैव से सेठ साहूजी और भामाशाह के रूप में जाना जाता रहा है तथा उसी रूप में वह अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए सदैव स्वदेश व संस्कृति की रक्षा व जरूरत मंदों की सेवा के लिए तत्पर रहा है। हाल ही में कोविड काल के समय व्यापारियों ने अपने सेवा भाव को साकार करके दिखाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में भी संगठन आपसे मांग कर चुका है कि व्यापारी समाज के सम्मान व लोकहित के लिए अपना सर्वस्व दान करने वाले व्यापारी समाज के प्रेरणास्त्रोत भामाशाह की जयंती को शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस आदि की तर्ज पर “व्यापारी दिवस” घोषित किया जाये। नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के समय उद्योग व्यापार मंडल बहराइच के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, महामंत्री शीतल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, महामंत्री दीपक सोनी “दाऊजी”, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष सुमित खन्ना आदि व्यापारी नेता मौजूद थे।