बदलता स्वरूप अयोध्या। भक्तिपथ, जन्मभूमिपथ के विस्थापित हुए गरीब व छोटे 34 दुकानदारो के लिए दुकान आवटंन की प्रकिया विकास प्राधिकरण में सपन्न हुई। जिसमें लाटरी द्वारा दुकानो का आवटंन कैशलेश कुज के जरिए किया गया।बताते चले कि स्थानीय प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि विस्थापितों को दुकानो का आवटंन लागत/बहुत ही कम मूल्य उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज वहा दुकानदारो को पता चला कि एक दुकान कि कीमत लगभग 20 लाख रूपये है जो कि विस्थापित हुए दुकानदारो के सामर्थ्य से बाहर है। यह सुनकर छोटे व गरीब दुकानदारो का उत्साह निराशा मे बदल गया वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता “नंदू” ने अधिकारियों ने से कहा कि विस्थापित हुए गरीब छोटे दुकानदारो की आर्थिक स्थिति को देखते हुए दुकानो का मूल्य कम किया जाय एवं नगद के बजाय किश्तो में करके आवटंन(लीज) के बजाय बैनामा किया जाय। श्री गुप्ता ने बताया कि यदि उपरोक्त बिन्दुओ पर प्रशासन गंभीरता से संञान में नही लेगा तो जिला समाजवादी व्यापार सभा व्यापरियो कि उचित मांगो एवं रामपथ पर मौजूदा परेशानियों को दूर कराने के संदर्भ में 28 जून को डीएम,एडीएम प्रशासन को ञापन देगा एवं जल्द ही यदि समस्याओं का निराकरण नही होगा तो आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। श्री गुप्ता ने बताया जिला व्यापार सभा उपरोक्त मागों को लेकर उच्च न्यायालय की लखनऊ की खंडपीठ में याचिका भी दायर कर सकती है।