बदलता स्वरूप श्रावस्ती। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के अधीन आने वाले राजकीय एवं अनुदानित कालेजों के सम्बन्ध में कुलपति, कुल सचिव, रजिस्टार एवं प्राचार्यों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विश्वविद्यालयों में रोजगार परक शिक्षा देने हेतु कारगर कदम उठाये जाएं, ताकि छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा मुहैया करायी जा सके। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने हेतु भी जागरूक किया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाया जा सके।
बैठक में राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के उपयोग हेतु फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए जेम पोर्टल पर पंजीकृत विशिष्ट कम्पनियों से उत्पादों को खरीदना सुनिश्चित किया जाय। नये शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने से पहले छात्रों के बैठने के लिए तैयारी सुनिश्चित कर लें। जिन फैकल्टियों के शैक्षणिक सत्र को आरम्भ किया जाना है, उनके भवनों के निर्माण को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय कैम्पस के अन्दर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, पीने का पानी, पाइपलाइन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को सत्र आरम्भ होने से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कैम्पस के अन्दर इण्टरनेट, पुस्तकालय, फर्नीचर एवं पुस्तकों की टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही समय से पूर्ण करा ली जाए। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवनों के निर्माण कार्यां की समीक्षा करते हुए राज्यपाल महोदया ने कहा कि निर्माण कार्यां की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। राज्यपाल ने जोर देते हुए कहा कि अशिक्षा ही देश के चहुंमुखी विकास में बाधक रही है। इसलिए हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी छात्र-छात्रा शिक्षा से वंचित न रहने पाये। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है। जरूरत इस बात की है कि अभिभावकगण अपने बेटो के साथ-साथ बेटियों को भी अनिवार्य रूप से शिक्षित करें। उन्होने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बेटो के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित करें, ताकि वे पढ़-लिखकर अपना मुकाम हासिल करें और अपने घर के साथ-साथ गांव, मोहल्ला, समाज, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, कुल सचिव डा0 अमरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अमरेन्द्र कुमार वर्मा, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/वित्त एवं लेखाधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जनपद सिद्धार्थ नगर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीर नगर एवं बलरामपुर में संचालित महाविद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal