बकरीद का अवकाश 29 जून को

बदलता स्वरूप बस्ती। जिला ज़ज कुलदीप सक्सेना ने ईद-उल-जुहा त्यौहार के अवसर पर 29 जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालय बन्द रहेंगे। उन्होने बताया कि उक्त तिथि पर निर्धारित मामलों (यदि कोई हो) की सुनवायी अगले कार्य दिवस 30 जून को की जाएगी।