रोड की की मांग स्थानीय सांसद व विधायक से

बदलता स्वरूप गोंडा। विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत वेलवा बाजार के मजरा बरीडीहा के लोगों ने स्थानीय सांसद व विधायक से अपना दुख सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त किया है। ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है आजादी के बाद आज तक मेरे गांव की तरफ कोई सांसद व विधायक ने कोई विकास कार्य नहीं कराया जब चुनाव आता है तो लोग झूठे वादे करके चले जाते हैं लेकिन कोई भी विकास योजना का लाभ नहीं पहुंचाया गया है। गांव के लोगों का कहना है कि आने वाले बरसात में हमारे गांव तक का कोई रास्ता नहीं है, जिससे हम लोग गांव से निकलकर रोड तक पहुंच जाएं अगर मेरे गांव के लोग बरसात के समय में बीमार हो जाए तो उन्हें अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। जबकि कौड़िया बाजार से बेलावा बाजार होते हुए गोंडा बहराइच रोड कस्बा मल्लापुर को जोड़ती है। वहीं बेलवा बाजार के पहले बरीडीहा को जाने वाला संपर्क मार्ग कुछ तो आरसीसी रोड बनी हुई है महज 500 मीटर मिट्टी का रास्ता है उस रास्ते पर लोगों को बरसात के समय में आने जाने के लिए बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। गांव के इंद्रमणि प्रसाद तिवारी सोहनलाल तिवारी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राकेश पांडे ग्राम प्रधान उत्तम चंद दुबे जगदंबा प्रसाद पांडे हरि शरण पांडे वीरेंद्र पांडे हरिशंकर पांडे सीताराम शुक्ला विजय तिवारी बिंदेश्वरी पांडे महेश्वरी पांडे चंद्रकांत पांडे रमाकांत पांडे रामसहाय पांडे नरसिंह नारायण पांडे कृष्णा राम विश्वकर्मा सहित ग्राम पंचायत के लोगों ने रोड बनवाने की मांग की है।