बदलता स्वरूप श्रावस्ती। इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती के तत्वाधान में आरसेटी श्रावस्ती में आज बुधवार को 30 दिवसीय महिला सिलाई वूमन टेलर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन अग्रणी जिला प्रबंधक श्रावस्ती सुभाष चंद्र मित्रा एवं संस्थान के निदेशक संदीप यादव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान संस्थान के निदेशक ने कहा कि संस्थान युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास कर रहा है। जिसके तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर संस्थान के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
