अवैध रिफिलिंग मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोण्डा। पूर्ति निरीक्षक जुगल किशोर ने अवैध रिफिलिंग करने के मामले में कोतवाली नगर थाने में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राजाजीपुरम लखनऊ निवासी अर्चना देवी, बसनेरा पयागपुर बहराइच निवासी पंकज वाहन चालक व बरियापुरवा गोंडा निवासी महेश कुमार वाहन स्वामी के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई है। पूर्ति निरीक्षक अवैध रिफिलिंग की सूचना पाकर छापा मारने पहुंचे थे। पूरे मामले की जांच के लिए सब इंस्पेक्टर बब्बन सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है।