बाढ़ से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय-सीडीओ
बदलता स्वरूप गोंडा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोंडा के द्वारा बाढ़ से पूर्व तैयारी हेतु प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली द्वारा सभी संबंधित विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बाढ़ से प्रभावित होने वाले सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता बीएन शुक्ला के द्वारा बताया गया कि बन्धे पर मरम्मत का कार्य पूरा करा लिया गया है, तथा बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां कर ली गई हैं, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभाग को निर्देश दिये हैं कि सभी विभाग अपनी- अपनी तैयारी पूरी कर लें, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि प्रभावित ग्रामों में नाव खरीद कर उपलब्ध करा दें। बैठक में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव के द्वारा द्वारा बताया गया कि सभी बाढ़ चौकियां चिन्हित कर ली गई हैं, वहां सभी संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, बाढ़ कंट्रोल रूम क्रियाशील कर दिया गया है, खाद्य सामग्री का टेंडर कर लिया गया है, भूसा का टेंडर किया जा रहा है, पशुओं का टीकाकरण कराया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण प्रभावित ग्रामों में कर रही है, सभी संबंधित विभाग को प्रशिक्षण दिया गया है, पूर्व चेतावनी हेतु ग्रुप बनाकर सभी को चेतावनी जारी कर दी जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ल, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।