अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का धूमधाम से मनाया गया पांचवा स्थापना दिवस
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रवीण भाई तोगड़िया द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का पांचवा स्थापना दिवस भगवान राम की धर्म नगरी अयोध्या के टेढी बाजार स्थित शिव मंदिर में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस पर अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित समाज के मुखिया राजेश महाराज ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदुओं के हित में कार्य कर रहा है। यह सम्पूर्ण देश में मानवता को आगे बढ़ाने वाला परिषद है। आज हम विश्व हिंदू परिषद का पांचवा स्थापना दिवस मना रहे हैं बड़े ही गर्व का विषय है यह परिषद अपने 5 साल के सफर में बहुत लोगों को साथ लेकर चलने और उनमें एकता अखंडता और देश के प्रति लगाव बढ़ाने में कम किया है।
इस अवसर पर महंत दिलीप दास ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने बढ़ाया देश का मान आज विश्व हिंदू परिषद की स्थापना जिस उद्देश्य से की गई थी वह प्राप्त करने में सफ़ल रहा है। इसके लिए प्रवीण भाई तोगडिया को हम दिल से धन्यवाद देते हैं। और इस संगठन में जो सभी सदस्यों से अपेक्षा करते हैं की भविष्य में भी तन, मन, धन से रहेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर
महंत दिलीप दास द्वारा भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें धर्म नगरी अयोध्या के तमाम साधु महात्माओं के साथ आम जनमानस ने भी प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज जी, छोटू पांडे, महंगू पांडे तथा बजरंग दल व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।