क्रेता एवं विक्रेताओं का विशेष प्रशिक्षण 5 जुलाई को

बदलता स्वरूप बस्ती। जनपद में बायर (क्रेता) एवं सेलर (विक्रेता) हेतु उद्योग निदेशालय के विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 05 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि बायर (क्रेताओं) हेतु पूर्वान्ह 11.00 से 1.00 बजे तक तथा सेलर (विक्रेताओं) हेतु अपरान्ह 02.00 से 04.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेंगा। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि आयोजित जेम पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।