राजकीय आईटीआई में 30 जून को आयोजित होगा रोज़गार मेला

बदलता स्वरूप बहराइच। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार अन्तर्गत 30 जून 2023 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर, निकट चौपाल सागर, कालेपुरवा, नानपारा रोड, बहराइच पर एक दिवसीय रोजगार/अप्रैंटिस मेले का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में ओरियेंट इलेक्ट्रानिक एण्ड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज द्वारा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के 55 पदों हेतु 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण मासिक वेतन रू० 10,500=00, पीपल ट्री आनलाइन द्वारा मार्केटिंग ए.टी.एम. कस्टोडियम, सेल्स एक्जीक्यूटिव एवं सिक्योरिटी गार्ड के 350 पद हेतु 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण मासिक वेतन रू० 16,500=00 तथा मारूति सुजुकी द्वारा विभिन्न पदों पर आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप मंे एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि 30 जून 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे राजकीय आईटीआई परिसर में उपस्थित होना होगा। श्री कुमार ने बेरोज़गार युवक-युवतियों का आहवान किया है कि अधिकाधिक संख्या में पहुॅचकर मेले कर एक दिवसीय रोजगार/अप्रैंटिस मेले का भरपूर लाभ उठाएं।