बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि इस वर्ष ईदुज्जुहा(बकरीद) का त्यौहार चन्द्रदर्शन के अनुसार 29 जून, 2023 को मनाया जाना सम्भावित है। बकरीद के दिन ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज अदा की जाती है तथा नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलते है एवं जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। चूंकि यह जनपद हिन्दु-मुस्लिम मिश्रित आबादी होने के कारण साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील है। उक्त त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 39 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
उन्होने तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह ईदगाहों पर नमाज के समय शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जिलाधिकारी (9454417538), पुलिस अधीक्षक (9454400311) एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (9454417609) को तुरन्त अवगत करायेंगी। इसके अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट भिनगा (9454416088), उप जिला मजिस्ट्रेट इकौना (9454416089) एवं उप जिला मजिस्ट्रेट जमुनहा (9454418926) सम्पूर्ण नमाज अदायगी की अवधि में शान्ति व्यवस्था हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करेगें तथा अपने सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में बकरीद को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायेंगे।