बदलता स्वरूप अयोध्या। बकरीद का त्यौहार जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लोगों को बकरीद की बधाइयां देते हुए देश और प्रदेश में सुख शांति बहाल रखने की दुआ मांगी ।सिविल लाइन स्थित ईदगाह पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने लोगों से गले मिलकर उन्हें बकरीद की बधाई दी ।इस मौके पर श्री पांडे ने कहा कि बकरीद का त्यौहार लोगों के लिए सुख शांति और खुशहाली लाए ऐसी समाजवादी पार्टी की दुआ है।
उन्होंने कहा कि बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है इस त्यौहार को सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आज बकरीद के अवसर पर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी इस मौके पर ईदगाह पर मौजूद लोगों को गले लगाकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हैं और उनकी उन्नति के लिए प्रयासरत है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि बकरीद के मौके पर बड़ी तादाद में लोगों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ गले मिलकर देश और प्रदेश की उन्नति के लिए दुआ मांगी।इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने बकरीद के मौके पर लोगों के घरों पर जाकर उन्हें त्यौहार की बधाई दी।