बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हुआ साप्ताहिक समर कैम्प का आयोजन-कुमुद दूबे

विद्यालय दर्शन नगर द्वितीय अयोध्या में श्रीमती कुमुद दूबे सहायक अध्यापिका द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे योग , व्यायाम , दौड़ना , कबड्डी , खो -खो , बास्केट बॉल , क्रिकेट , सेल्फ डिफेंस , रोल प्ले , वर्ली पेंटिंग , मधुबनी पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता , अन्ताक्षरी व निबंध लेखन, पर कार्य कराया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अयोध्या के विभिन्न स्थलों स्थलों में ए.टी.एम , पोस्ट ऑफिस , नगर निगम अयोध्या ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र , बैंक , गुप्तार घाट , राम की पैड़ी , रामकथा संग्रहालय , लता मंगेशकर चौंक , सूर्यकुण्ड , महात्मा बुद्ध पार्क आदि स्थलों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया l श्रीमती कुमुद दूबे ने बताया कि समर कैम्प में बच्चे एक दूसरे के साथ मिलकर स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करते हैं जिससे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ समर कैम्प का समापन किया गया । इस समर कैम्प में प्रधानाध्यापिका श्रीमती कल्पना त्रिपाठी , सहायक अध्यापिका श्रीमती पूनम शुक्ला तथा श्रीमती सरिता रानी वर्मा भी शामिल रहे ।