बदलता स्वरूप अयोध्या। सोहावल नीट परीक्षा मे पास कर विधान सभा का नाम रौशन करने वाली अनन्या को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। बीकापुर विधान सभा का नाम रौशन करने वाली सोहावल तहसील क्षेत्र दक्षिणपारा निवासी पिता विजेंद्र तिवारी के घर राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप सिंह पहुंचे । नीट परीक्षा मे 655 वां रैक मिलने पर अनन्या सहित परिजनो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणो संग परिजनो ने एक दुसरे की मिठाईयां बांटी।