बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने आज मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार एवं शाखाधिकारियों के साथ गोरखपुर परिक्षेत्र के गोरखपुर जंक्शन, नकहा जंगल स्टेशन तथा गोरखपुर-गोण्डा के रेलखण्ड के मध्य विण्डो टेलिंग निरीक्षण किया।
गोरखपुर जं0 रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के प्रारम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अधिकारियों के साथ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के उन्नयन हेतु चल रही विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्याे की समीक्षा की।तदुपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक ने गोरखपुर जं0 स्टेशन पर यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मसाज चेयर कियोस्क (स्टाल) का शुभारम्भ किया। मसाज चेयर कियोस्क (स्टाल) पर तीन चेयर लगायी गयी हैं। इसके लिए यात्री को सामान्य मसाज के लिए 09 मिनट के लिए 90 रुपये एवं 18 मिनट के लिए 180 रुपये में ’जीरो ग्रैविटी’ शरीर के पिछले हिस्से का भी मसाज होगा, 27 मिनट के लिए 270 रुपये में ’लोअर बॉडी’ को रिलैक्स मिलेगा तथा 36 मिनट के मसाज में ’अपर बॉडी’ को रिलैक्स मिलेगा, जिसके लिए 360 रुपये का भुगतान करना होगा तथा ’’आटो एवं टैक्सी बुकिंग’’ फेसिलिटेशन सेंटर/कियोस्क पर रेट लिस्ट का निरीक्षण किया। इसके पश्चात स्टेशन पर स्टेशन प्लेटफार्म, एसी. प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष, अनारक्षित टिकट काउन्टर, ’एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के अंतर्गत ’टेराकोटा’ स्टाल का अवलोकन किया। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने गोरखपुर-गोण्डा वाया आनन्दनगर के मध्य विण्डों टेªलिंग निरीक्षण के दौरान नकहाजंगल स्टेशन पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाऐं एवं स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तथा माल गोदाम साइडिंग पर व्यापारियों को उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण अगले चरण में आनन्दनगर स्टेशन पहुंचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया, टिकट आरक्षण कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालय व स्टेशन प्लेटफार्माे की सफाई व्यवस्था आदि का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक ने सुभागपुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तथा माल गोदाम साइडिंग का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से औद्योगिक संस्थाओं से संपर्क स्थापित करने के साथ साथ यातायात विपणन बढ़ाने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/संा0, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, स्टेशन निदेशक/गोरखपुर व एरिया मैनेजर/गोण्डा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
