बदलता स्वरूप गोंडा। आगामी 4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास के पूर्व श्रावण मेले की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचे।
वहीं बताते चलें कि सभी अधिकारियों ने बाबा पृथ्वीनाथ का विधि-विधान से साथ पूजा-पाठ किया। पूजा पाठ के उपरांत आयुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को मंदिर परिसर में साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर कुलदीप सिंह को निर्देश दिये हैं कि जलाभिषेक से पहले यहां पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
इस मौके पर मंदिर के महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, नगर पंचायत खरगूपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव रस्तोगी, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal