संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

तहसील सदर परिसर में डीएम एवं एसपी ने, पीपल, बरगद, पाकड़ एवं नीम के पौध रोपित कर डीएम ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बदलता स्वरूप बलरामपुर। आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के तीनों तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा उपस्थित फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये मामलों का पारदर्शिता पूर्वक जांच परख कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। साथ कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग के मामलों का गम्भीरतापूर्वक निस्तारण कराएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस एवं थाना दिवस के कोई भी मामले विचाराधीन न रहे, इसका प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि नाली, चकरोट, जमीन आदि के मामलों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच परक कर पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराएं। साथ ही उन्होंनें निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागाध्यक्ष स्वयं प्रतिभाग करेंगें। डीएम ने पुराने प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा कर फोन द्वारा क्रास चेकिंग कर सत्यापन किया।इस दौरान कुल 26 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। उन्होंने शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय सत्यापन करते हुए ससमय पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान एसडीएम राजेन्द्र बहादुर, तहसीलदार रामाश्रय, नायब तहसीलदार डा अनुपम शुक्ला, श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी, सीओ सदर दरवेश कुमार, सीओ राधा रमण सिंह, अपर सीएमओ डा अनिल कुमार चैधरी, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि डा प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, ईओ बलरामपुर, सीबीओ अधिशासी अभियन्ता सिचाईं, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नलकूप जय प्रकाश ओझा व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर मंगलेष दूबे, सीओ राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार परमेश कुमार, नायब तहसीलदार व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आये हुये फरियादियों की शिकायतें गम्भीरता सुनकर निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 20 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर दो प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल यादव, सीओ उदयराज सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील के अधिकारी मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात् तहसील परिसर में डीएम एवं एसपी द्वारा वृक्षारोपण कर आज एक जुलाई को पर्यावरण संरक्षण हेतु शुभारंभ किया गया। इस दौरान बरगद, पीपल, पाकड़ एवं नीम का पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि सभी आम जनमानस एक-एक वृक्ष अवश्य लगाये जिससे जल, जीवन, आक्सीजन की कमियां दूर होगी तथा पर्यावरण प्रदूषण से जनपद मुक्त होगा। इस दौरान कुवांना रेज, बलरामपुर के रेंजर बत्ताउल्लाखान, एसडीओ सुदर्शन, राम खिलावन मिश्रा, सुखदेव मिश्रा, सुरेश कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह, विकास शुक्ला व अन्य वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।