बदलता स्वरूप बलरामपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क हेतु बलरामपुर विधानसभा के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों की एक बैठक सेंट ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर में हुई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन, खेलो इंडिया योजना के तहत स्कूली व यूनिवर्सिटी गेम के बारे में बताया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय सांस्कृतिक विरासत के पुनरुद्धार, तकनीकी प्लेसमेंट पर जोर तथा व्यवसायिक शिक्षा पर अधिक प्रभाव देने की बात कही गई। कार्यक्रम के संयोजक एम एल के पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर जे पी पांडेय ने बताया कि देश में 2014 तक आठ एम्स 16 IIT, 13 IIM व 387 मेडिकल कॉलेज थे जबकि 2023 तक क्रमशः 23 AIIMS, 23 IIT एवं 20 IIM हो गये जबकि मेडिकल कॉलेज 387 से 760 मेडिकल कॉलेज हो गए वहीं विश्वविद्यालयों की संख्या 2014 की तुलना में 720 से बढ़कर 1113 हो गई, मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें दोगुनी हो गई तथा नई शिक्षा नीति 2020 पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री वरुण सिंह “मोनू” सहित सेंटर ज़ेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सुयश आनन्द, पायनियर पब्लिक स्कूल एवं इंटर कॉलेज के डायरेक्टर एम पी तिवारी एम पी पी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश सिंह शिक्षक नेता भगवती शुक्ला
हेमंत तिवारी, डॉक्टर लवकुश पाण्डेय, प्रमोद मिश्रा, रीता चौधरी, डॉक्टर पम्मी पान्डेय, अविनाश पांडे, शेष नारायण नारायण शुक्ला सहित तमाम शिक्षक व प्रबंधक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal