241 बच्चों को वितरित की गई होम्योपैथिक दवा

बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज प्रातः 8 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजन में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया। डॉ अनुराग द्वारा कम्पोजिट विद्यालय बक्सपुर के 90 कम्पोजिट विद्यालय, मलाका के 95, बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय के 56 कुल 241 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि का वितरण किया गया। फिर डॉ अनुराग द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया कि जिसमें भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धुलने, शुद्ध पानी का इस्तेमाल करने के लिए बताया गया तथा जल संरक्षण हेतु वाटर बेल लगाने, आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर बर्तन व कपड़े धुलने में इस्तेमाल करने, पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने हेतु इकोब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधिका मिश्रा, कमलेश कुमार, आचार्य रामनारायण सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।