बस्ती। बस्ती महोत्सव के दूसरे दिन अपरान्ह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्रनाथ मतवाला ने की। इस अवसर पर विनोद कुमार उपाध्याय हर्षित, दीपक सिंह प्रेमी, जगदंबा प्रसाद भावुक, सागर गोरखपुरी, अजीत श्रीवास्तव राज, शिवा त्रिपाठी, डा. वी.के. वर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक, सतीश आर्य, लोकेश त्रिपाठी, पंकज सोनी, राजेश मिश्रा, अजय श्रीवास्तव अश्क तथा विवेकानंद मिश्र ने काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का संचालन रामकृष्ण लाल जगमग ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, सीडीओ डॉ.राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र ने सभी कवियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बस्ती महोत्सव वास्तव में स्थानीय कवियों एवं कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्यक्रम है।
कवि सम्मेलन के दौरान रिद्म एकेडमी के डायरेक्टर डा. श्रेया, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष तिवारी, एडी रेशम रितेश सिंह, बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, महिला थाना अध्यक्ष भाग्यवंती पांडेंय, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, श्याम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता, जयप्रकाश गोस्वामी, वशिष्ठ पांडेय, अमन पांडेय, राहुल पटेल, शालिनी एवं श्रोता गण उपस्थित रहे।