बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना परसपुर गोण्डा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के 04 आरोपी अभियुक्तगण 01.अभिषेक सिंह 02. संदीप गौतम 03. विजय यादव व 04. हारून कबाड़ी को गिरफ्तार उनके कब्जे से टाटा 407 वाहन पर लदी हुई चोरी की 04 अदद पम्पिंग सेट बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। तथा टाटा 407 गाड़ी को 207 एमबी एक्ट तहत सीज किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal