कोटेदार की मनमानी से राशनकार्ड धारक परेशान

कर्नलगंज-गोंडा। राशनकार्ड धारकों की शिकायत पर दो बार जांच होने के बाद भी कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही है। कोटेदार की मनमानी को लेकर राशन कार्ड धारकों की समस्या बढ़ गई है। प्रकरण विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कोनहटा से जुड़ा है। यहां की राशन कार्ड धारक शकुंतला, रानी, रीना, वासुदेव, नंदनी, रीता, फूलमती, हरीकरन, प्रदीप व श्यामबिहारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किया है। आरोप है कि कई माह से लगातार कोटेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसकी शिकायत पर दो बार अधिकारियों द्वारा जांच किया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कोटेदार के हौसले बुलंद है। कार्ड धारको ने बताया कि कोटेदार द्वारा कहा जा रहा है कि जहां शिकायत करना हो करो जांच तो स्थानीय अधिकारियों को ही मिलेगी।

उनके द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाएगी, इस तरह अधिकारियों से मिलीभगत करके कोटेदार द्वारा लगातार राशन की कटौती, घटतौली के साथ कार्ड धारकों से अभद्रता किया जा रहा है। मगर अधिकारी मनचाहा लाभ अर्जित कर कागजों का पेट भरते हुये कोटेदार को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्तिनिरीक्षक बालेश्वरमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण की जांच चल रही है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण की जांच हो चुकी है, दूसरे पक्ष से शपथ पत्र आया है। जिसे सामिल करके रिपोर्ट जाएगी।