एमएलके महाविद्यालय के वनस्पति विभाग में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
बदलता स्वरूप बलरामपुर। शिक्षा किसी भी देश के विकास की धुरी है। शिक्षा के क्षेत्र में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर की अग्रणी भूमिका रही है। अध्ययन और शोध दोनों क्षेत्रों में वनस्पति विज्ञान विभाग की भूमिका प्रशंसनीय है। यही कारण है कि विभाग के दो छात्रों ने गेट की महत्वपूर्ण परीक्षा चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययन करते समय ही उत्तीर्ण कर ली है। यह दोनों मेधावी छात्र हैं मारकंडे मिश्रा एवं जगदीश रहे है। यह दोनों छात्र एमएससी के चतुर्थ सेमेस्टर में अपने अध्ययन के समय विभाग के सभी एकेडमिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। वर्तमान उपलब्ध इसी का सुपरिणाम है। इन दोनों मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे और वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शैक्षिक उपलब्धि के इसी क्रम में महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग से 2021 में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने वाले समय प्रसाद शुक्ला ने JRF के साथ DBT नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस मेधावी छात्र के उपलब्ध के लिए महाविद्यालय के ऊर्जावान एवं प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने बधाई दी है और कामना की है कि शोध के क्षेत्र में यह बालक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करें और अपने कार्य से विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां अर्जित करे।
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने अपने इन तीनों मेधावी छात्रों को अपना शुभाशीष प्रदान किया और कामना की कि इन्हें जीवन के हर पथ पर अभीष्ट सफलता प्राप्त हो।
वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जे एस चौहान एवं विभाग के सभी सहयोगी डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ शिव महेंद्र सिंह, राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार, अजय कुमार, विपिन कुमार, सौम्या शुक्ला, राशि सिंह भी उक्त छात्रों की उपलब्धि से अतिशय प्रसन्न हैं और हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal