बदलता स्वरूप गोंडा। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह दान इंसान का जीवन बचाने में काम आता है और ऐसे आयोजन रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन लगातार करता चला आ रहा है। एस सी पी एम हॉस्पिटल ब्लड बैंक में एक शिविर का आयोजन किया गया, रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद श्रीवास्तव गप्पू भैया ने बताया कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी नहीं बल्कि कई बीमारियों से शरीर को बचाता है और इससे आप किसी की जान बचाते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ बनाते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि रक्तदान हम दूसरों के लिए कर रहे हैं, पर शायद आप नहीं जानते कि ब्लड डोनेट करने का जितना फायदा दूसरे को होता है, उससे दोगुना यह आपके लिए फायदेमंद है। रक्त दाताओं में रवि रस्तोगी, डॉ. आलोक अग्रवाल, अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव गप्पू भैया, पीयूष मित्तल, उमेश शाह, एसपी सिंह, पूजा छाबड़ा, रोली श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, आशीष अग्रवाल, ममता अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, सरवन अग्रवाल, गोपाल मित्तल, सिद्धार्थ मोदी ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब ग्रीन के सचिव रोटेरियन आलोक सिन्हा ने बताया कि क्लब ने यह संकल्प लिया है कि हर तीन माह पर रक्तदान शिविर आयोजन किया जाएगा और समाज में रक्तदान करने के फायदे लोगों को बताए जाएंगे और साथ-साथ रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी सदस्यों रक्त दाताओं एवं पत्रकारों का शिविर के सफल आयोजन पर हृदय से आभार व्यक्त किया।
रोटेरियन वाई के अग्रवाल, कमल साह, विमल साह, नीरज जैन, आशीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, हर्षवर्धन, अश्विनी श्रीवास्तव ने शिविर को संपन्न बनाने में अहम योगदान दिया एवं रक्तदान शिविर का सफल संचालन रक्तदान प्रभारी डॉ अनिल तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal