बदलता स्वरूप गोंडा। 26 जून को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत UPSSSC- VDO की पुनः परीक्षा के द्वितीय पाली परीक्षा के दौरान वादिनी रीना मिश्रा (केन्द्र अधीक्षक) ने थाना कोतवाली नगर को लिखित सूचना दिये की एम्स इन्टर नेशनल स्कूल गोण्डा में एक संदिग्ध परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है जिससे पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की उसका नाम सोनू कुमार है और 2 लाख रूपये लेकर मनीष के स्थान पर परीक्षा दे रहा है तथा फर्जी मनीष नाम से परीक्षा केन्द्र में हस्ताक्षर भी बनाया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया । 27.06.2023 को अभियुक्त प्रेम प्रदीप पुष्कर उर्फ सोनू सिंह गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है। तथा थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की सयुक्त टीमें गठित कर मनीष कुमार की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। आज दिनाकं 02.06.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के प्रवेक्षण में थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।