मूर्ति सहित चोर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत आर0पी0एफ0 मन्दिर के पुजारी गनेश पाण्डेय ने थाना को0 मनकापुर को लिखित सूचना दिया कि आज दिनाकं 02.07.2023 को पूजा करके दर्शनार्थ हेतु मन्दिर खुला छोड़कर चला गया था वापस पहुचा तो देखा कि मन्दिर में रखी कृष्ण गोपाल की मूर्ति व 02 अदद टार्ज चोरी करके एक चोर भाग रहा है। तभी वहाँ के कुछ लोगो की सहयोग से पकड़ कर उनके कब्जे से कृष्ण गोपाल की मूर्ति व 02 अदद टार्च बरामद किया गया ।जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0-390/2023 धारा- 379/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रोहित पासी पुत्र रामचन्दर निवासी चंदन पट्टी थाना अशोक पेपर मिल जनपद दरभंगा बिहार के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।