कर्नलगंज-गोंडा। अपनी समस्याओं को लेकर रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि विकासखंड कर्नलगंज के ग्राम पंचायतों मैं कार्यरत रोजगार सेवकों का बीते चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे होली का त्योहार होना सम्भव नही है। ज्ञापन मैं कहा गया है कि शासन के तरफ से रोजगार सेवकों के मानदेय के लिए 150 करोड रुपए देते हुये होली के पूर्व मानदेय का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। फिर भी संबंधित अधिकारियों द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जिससे रोजगार सेवकों की समस्या बढ़ गई है। ज्ञापन के माध्यम से रोजगार सेवकों द्वारा मानदेय का भुगतान कराये जाने की मांग की गई है। समय से मानदेय का भुगतान न करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मानव दिवस के सापेक्ष ही मानदेय भुगतान करने का प्रविधान है। के अनुसार भुगतान किया जा सकता है। मगर कुछ रोजगार सेवकों द्वारा बहुत कम कार्य कराया गया है जिससे उनका मानदेय भुगतान नही किया जा सकता। मगर रोजगार सेवक सभी के मानदेय का भुगतान करने की मांग कर रहे है जो सम्भव नही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal