बदलता स्वरूप ब्यूरो मुजफ्फरपुर नगर। गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी डांस टीम का नेपाल से डांस कंपटीशन मे 8 मेडल जीत कर तिरंगा लहरा कर विश्व में भारत का नाम रोशन करने वालों का मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन आने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य ऐतिहासिक स्वागत हुआ। प्राप्त समाचार के अनुसार 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित ऊपरी मंजिल पर मैजिक डांस एकेडमी ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया। मैजिक डांस एकेडमी की ओर से डांस व सिंगिंग कंपटीशन में दिव्यांग डांसर सहित 8 डांसर नेपाल काठमांडू त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय इंटरनेशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप डांस सिंगिंग कंपटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी ने किया। इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स कंपटीशन चैंपियनशिप में कई देशों के डांसरों व सिंगिंग कलाकारों ने भाग लिया। मैजिक डांस एकेडमी को 2 गोल्ड मेडल 5 सिल्वर मेडल 1 ब्रांच मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन किया। मैजिक डांस एकेडमी के डांसर सरवन कटारिया गोल्ड मेडल, यश गोल्ड मेडल, विशा सिल्वर मेडल, हंशिका सिल्वर मेडल, संचित सिल्वर मेडल, सुरभि सिल्वर मेडल, कामाख्या सिल्वर मेडल, शगुन ब्रोंज मेडल जीत कर म्यूजिक एंड डांस कंपटीशन में कई देशों के बीच में जबरदस्त मुकाबला कर भारत का नाम रोशन किया, तिरंगा लहराया। भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा नेपाल काठमांडू।
त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व पूरी डांस टीम का भव्य ऐतिहासिक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर ही जमकर डांस किया, खुशी का इजहार करते हुए भारत माता की जय वंदे मातरम के नारो से मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन गूंज उठा, रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्री भी डांस करने पर मजबूर हुए। मैजिक डांस एकेडमी के ग्रुप में सभी ने एक दूसरे को संदेश भेजकर खुशी का इजहार किया करोड़ों देशवासियों की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा विदेशी धरती नेपाल काठमांडू में तिरंगा लहरा कर भारतवासियों का मान सम्मान बढ़ाया।
विश्व में भारत का नाम रोशन किया उल्लेखनीय है कि भारत, नेपाल , भूटान पाकिस्तान, बांग्लादेश के बीच जबरदस्त डांस व सिंगिंग कंपटीशन हुआ था जिसका आयोजन माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, नेपाल डांस स्पोर्ट्स संघ , नेपाल परफॉर्मिंग आर्ट्स संघ, नेपाल स्पोर्ट्स काउंसलिंग व साउथ एशियन फेडरेशन साउथ एशियन फेडरेशन फोर आल स्पोर्ट्स के माध्यम से किया गया।
