खेल मंत्री के हाथों ताइक्वांडो के खिलाड़ी हुये सम्मानित

बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित किया। गोंडा दौरे पर आए खेल मंत्री को ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने हरियाली का प्रतीक पुष्प गमला भेंट कर जनपद गोंडा में उनका स्वागत किया तथा खेल के बारे में जानकारी दी। वहीं जनपद का नाम रोशन करने वाले युवा व बालिका खिलाड़ी पलक ,वान्या पांडे, अंशिका, श्रेया, अदिति सिंह, अंश सिंह, निष्ठा द्विवेदी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जनपद के सेंट जेवियर्स स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय बधाई के पात्र हैं जिनकी देखरेख में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल में नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। जिसका उदाहरण आर्मी बॉयज कॉलेज में चयनित क्षितिज, कुणाल, आदि खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय व सी.बी.एस.सी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।