पुलिस कार्यालय में 17 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया। जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों मे प्राप्त शिकायतों के 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं /पीडित पक्ष सम्बन्धित विवेचकों को बुलाया गया था। जिसमें 21 शिकायतकर्ता/ पीडित पक्ष एवं सम्बन्धित जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने उपस्थित 21 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीडित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही 17 प्रकरणों को निस्तारण कराया गया। 03 प्रकरणों में विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों की प्रारंभिक जांच करने की आदेश देते हुए विवेचना स्थानांतरित की गई व 01 प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा को समीक्षा कर जांच हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर रीडर पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मीडिया सेल समेत विभिन्न थानों से आये हुए शिकायतकर्ता व विवेचकगण उपस्थित रहे।